इस्लामाबाद : पाकिस्तान में इमरान खान सरकार और पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. दरअसल पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट यानी देश के 11 प्रमुख विपक्षी दल इमरान सरकार विरोधी रैली निकालने वाले थे, जिसके इमरान सरकार ने कोविड-19 का हवाला देकर इजाजत नहीं दी.
सरकार विरोधी रैलियों में बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी को देखकर परेशान इमरान खान ने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि कोविड-19 महामारी के दौरान विपक्ष की राजनीति से लोगों की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है.
बता दें कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी पेशावर के उपायुक्त के जरिए खैबर-पख्तूनख्वा में शासन चला रही है.
आयुक्त कार्यालय ने 22 नवंबर को पीडीएम को रैली की अनुमति नहीं देने के फैसले से औपचारिक रूप से अवगत करा दिया था. हालांकि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की केंद्रीय सूचना सचिव नफीसा शाह ने कहा कि पीडीएम की रैली 22 नवंबर को उसके तय कार्यक्रम के अनुसार होगी.