दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सिडनी: चट्टान से टकरा कर पैराग्लाइडर की मौत

सिडनी में एक पैराग्लाइडर चट्टान से टकराया और करीब 200 मीटर नीचे जा गिरा. पुलिस व्यक्ति का शव बरामद करने की लगातार कोशिश में जुटी है.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Apr 28, 2019, 3:17 PM IST

सिडनी: दक्षिण सिडनी से कुछ दूर बाल्ड हिल में चट्टान से टकरा कर एक पैराग्लाइडर की मौत हो गई. इस घटना के बाद ऑस्ट्रेलिया पुलिस पैराग्लाइडर के शव का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि शनिवार दोपहर उसे एक लोकप्रिय पैराग्लाइडिंग स्थान से फोन आया. इस कॉल में पुलिस को सूचना दी गई कि एक पैराग्लाइडर दुर्घटना का शिकार हो गया है.
बता दें, व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. वह चट्टान से टकराया और करीब 200 मीटर (650 फुट) नीचे जा गिरा.

पढ़ें:सिएटल: निर्माण कार्य में लगी एक क्रेन गिरने से चार लोगों की मौत

पुलिस ने बताया कि दुर्गम इलाके और खराब रोशनी के कारण शनिवार को शव बरामद करने का प्रयास प्रभावित हुआ. उन्होंने बताया कि रविवार सुबह शव बरामद करने के नए सिरे से प्रयास किए जा रहे हैं.

वहीं, हादसे के संबंध में स्थानीय मीडिया ने खबर दी है कि इस बात की आशंका है कि व्यक्ति उड़ान भरने के बाद चट्टान पर वापस आ गया हो. पैराग्लाइडर की उम्र 50 वर्ष बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details