लाहौर : पाकिस्तान के विपक्षी दलों ने एक असामान्य घटनाक्रम में मांग की है कि देश की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को इस्तीफा देना चाहिए.
विपक्षी दलों के गठबंधन 'पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट' ने शनिवार को पंजाब प्रांत के फैसलाबाद में आयोजित एक रैली में कहा, 'फैज हमीद इस्तीफा दो.' रैली में हमीद के खिलाफ नारे भी लगाए गए जिन पर विपक्ष, खासकर पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की ओर से इमरान खान का कठपुतली शासन स्थापित करने के लिए 'राजीतिक इंजीनियरिंग' करने का आरोप लगाया जाता रहा है. स्थानीय मीडिया ने रैली में हमीद के खिलाफ की गई नारेबाजी को संपादित कर दिया.
रविवार को, हमीद के इस्तीफे की मांग से संबंधित एक वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद गृह मंत्री शेख राशिद ने पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरयम नवाज को 'आग से न खेलने' की चेतावनी दी. आईएसआई प्रमुख की नियुक्ति पर असैन्य और सैन्य नेतृत्व के बीच गतिरोध है, क्योंकि प्रधानमंत्री इमरान खान हमीद को बदलना नहीं चाहते. मरयम ने कहा कि इमरान खान 'अपने स्वार्थ' को पूरा करने के लिए सरकार के संस्थानों को कमजोर कर रहे हैं.
नवाज की बेटी मरयम ने साधा निशाना
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरयम ने कहा कि इमरान खान वास्तव में अपने 'गॉडफादर' (हमीद) को बचाने की कोशिश कर रहे हैं जिन्होंने उनके (इमरान) लिए चुनाव में गड़बड़ी कराई. उन्होंने कहा कि हमीद अपने विरोधियों पर अत्याचार कर रहे हैं और अनुकूल निर्णय लेने के लिए न्यायाधीशों को ब्लैकमेल कर रहे हैं तथा पत्रकारों का अपहरण करा रहे हैं.
मरयम ने कहा कि इमरान का कहना है कि वह हमीद को अफगानिस्तान के मुद्दे से निपटने और उनकी गहरी जानकारी की वजह से आईएसआई प्रमुख बनाए रखना चाहते हैं, लेकिन सच यह है कि इमरान अपने शासन को लंबा खींचना चाहते हैं क्योंकि वह जानते हैं यदि आईएसआई प्रमुख को बदला गया तो उनकी सरकार ताश के पत्तों की तरह गिर जाएगी.