दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती - निजी चिकित्सक डॉ. अदनान खान

भ्रष्टाचार मामले में जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ को तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया.

नवाज शरीफ

By

Published : Oct 22, 2019, 8:20 AM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीमार होने के बाद उन्हें लाहौर में नेशनल अकाउंटेबलिटी ब्यूरो (NAB) के कार्यालय से अस्पताल लाया गया. शरीफ की प्लेटलेट काउंट सेल (खून में शामिल सेल) उनके निजी चिकित्सक डॉ. अदनान खान के अनुसार काफी कम है.

डॉ खान ने कहा कि वह नवाज शरीफ से मिले, उनका स्वास्थय ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि उनको स्वास्थय संबंधी कई जान लेवा बीमारियां हैं. यह बेहद जरूरी है कि उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जाए.

इससे पहले भी नवाज शरीफ चिकित्सीय आधार पर जेल से छह सप्ताह के लिए रिहा किए गए थे.

पढ़ें- इमरान खान पूरा नहीं कर पाएंगे अपना कार्यकाल : बिलावल

बता दें कि नवाज शरीफ पिछले साल दिसंबर से जेल में बंद थे. उनको पाकिस्तानी उच्च न्यायलय ने अल-अज़ीजिया इस्पात कारखाना भ्रष्टाचार मामले में सात साल के कारावास की सजा सुनाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details