इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीमार होने के बाद उन्हें लाहौर में नेशनल अकाउंटेबलिटी ब्यूरो (NAB) के कार्यालय से अस्पताल लाया गया. शरीफ की प्लेटलेट काउंट सेल (खून में शामिल सेल) उनके निजी चिकित्सक डॉ. अदनान खान के अनुसार काफी कम है.
डॉ खान ने कहा कि वह नवाज शरीफ से मिले, उनका स्वास्थय ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि उनको स्वास्थय संबंधी कई जान लेवा बीमारियां हैं. यह बेहद जरूरी है कि उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जाए.