लाहौर : पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी पुलिस ने कहा है कि पंजाब प्रांत के लाहौर शहर के पास रविवार को आतंकवादियों के ठिकाने पर छापेमारी के दौरान हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए है.
पंजाब प्रांत के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) की ओर से जारी संक्षिप्त बयान में कहा गया है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक घर में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान समूह से संबंधित आतंकवादी छिपे हैं जिसके बाद छापा मारा गया. प्रतिबंधित समूह को पाकिस्तानी तालिबान के तौर पर भी जाना जाता है. सीटीडी ने कहा कि तीनों व्यक्ति लाहौर के उपनगर फिरोज़वाला में किराये के एक मकान में छिपे हुए थे.
इसे भी पढ़े-खैबर पख्तूनख्वा की विधानसभा ने हिंदू मंदिर पर हमले की निंदा करते हुए प्रस्ताव पारित किया