इस्लामाबाद :पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा है और आरोपों भरा एक डोजियर जारी किया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ और मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी के साथ इस्लामाबाद में संवाददाता सम्मेलन में 131 पन्नों का दस्तावेज जारी किया.
उन्होंने कहा कि हमने फैसला किया है कि हमें अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए और इस (भारत) सरकार के असल चेहरे को बेनकाब करना चाहिए जो दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र होने का दावा करता है. कुरैशी ने कहा कि डोजियर को संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ साझा किया जाएगा.
भारत बार-बार पाकिस्तान से कहता रहा है कि जम्मू कश्मीर देश का अभिन्न हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा. उसने पाकिस्तान को वास्तविकता स्वीकार करने की तथा भारत विरोधी समस्त दुष्प्रचार को रोकने की भी नसीहत दी. भारत ने पाकिस्तान से पहले यह भी कहा था कि जम्मू कश्मीर से संबंधित विषय उसके आंतरिक मामले हैं और देश अपनी समस्याओं का समाधान करने में सक्षम है.
कुरैशी ने कहा कि डोजियर 113 संदर्भित घटनाओं पर आधारित है जिनमें 26 अंतरराष्ट्रीय मीडिया से, 41 भारतीय थिंक-टैंक संस्थानों से और केवल 14 पाकिस्तान से प्राप्त हुईं. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से कथित युद्ध अपराधों में शामिल लोगों और संस्थाओं के नाम दर्ज करने तथा उन पर पाबंदी लगाने की मांग की.