दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान में इस साल एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 6,000 से अधिक नए मामले

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के इस वर्ष एक दिन में सर्वाधिक 6,000 नए मामले रविवार को सामने आए तथा 149 संक्रमितों की मौत हुई. इसके साथ कुल संक्रमित लोगों की संख्या 7 लाख 56 हजार से अधिक हो गई है.

By

Published : Apr 18, 2021, 3:46 PM IST

पाकिस्तान में कोरोना
पाकिस्तान में कोरोना

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में कोरोना वायरस के इस वर्ष एक दिन में सर्वाधिक 6,000 नए मामले रविवार को सामने आए तथा 149 संक्रमितों की मौत हुई. इस बीच, देश टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए संघर्ष कर रहा है.

इससे पहले सर्वाधिक नए मामले पिछले वर्ष 20 जून को सामने आए थे. तब संक्रमण के मामलों की संख्या 6,825 थी तथा 153 संक्रमितों की मौत हुई थी. देश में रविवार को संक्रमण के 6,127 नए मामले सामने आए तथा कुल मामले 7,56,285 पर पहुंच गए. मृतक संख्या भी बढ़कर 16,243 पर पहुंच गई.

पढ़ें -म्यांमार की सैन्य सरकार ने 23,047 कैदियों को किया रिहा

संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने घोषणा की है कि 21 अप्रैल से 50-59 आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू किया जाएगा. अब तक 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों का ही टीकाकरण किया जा रहा था.

दो फरवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान की गति यहां बहुत ही धीमी है. 22 करोड़ की आबादी वाले देश में महज 13 लाख लोगों का ही टीकाकरण हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details