दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाक के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी गिरफ्तार - बेनजीर के पति गिरफ्तार

पाकिस्तान में पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन पर फर्जी अकाउंट रखने का आरोप है. जरदारी ने इसे राजनीतिक साजिश बताया है. उन्होंने इमरान खान पर राजनीति करने के आरोप लगाए हैं.

पाकिस्तान में पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी.

By

Published : Jun 10, 2019, 6:17 PM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिर अली जरदारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन पर फर्जी बैंक अकाउंट रखने का आरोप है. पाक के नेशनल अकांटिबिलिटी ब्यूरो ने उन्हें गिरफ्तार किया है. जरदारी अभी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह अध्यक्ष हैं.

पाक मीडिया के अनुसार इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने जरदारी की अंतरिम जमानत याचिका पर कोई राहत देने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने उनकी बहन फरयाल तालपुर को भी जमानत देने से इनकार कर दिया. उनकी भी गिरफ्तारी की गई है.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही जरदारी का एक बयान आया था. इसमें उन्होंने कहा था कि इमरान को पीएम पद से अगर नहीं हटाया जाता है, तो देश की अर्थव्यवस्था और खस्ताहाल हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details