लाहौर : प्रतिबंधित तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) के कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान पुलिसकर्मियों पर कथित तौर पर छोटी मशीन गन (SMG) से गोलीबारी की जिसके बाद सुरक्षा अधिकारी स्तब्ध हैं. यहां मीडिया की खबरों में बताया गया कि इसके बाद अधिकारी इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि कट्टरपंथी इस्लामी 'आतंकवादी समूह' में तब्दील हो गए हैं.
'डॉन' अखबार ने खबर दी कि उच्चस्तरीय बैठक में मोबाइल फोन का एक फुटेज पेश किया किया जिसमें दिख रहा है कि बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कामोक में पार्टी के सदस्यों ने पुलिसकर्मियों पर एसएमजी से 80 राउंड गोलियां चलाईं. खबर में बताया गया कि हमले की अन्य घटनाएं भी हुईं जो दिखाता है कि टीएलपी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई गोलीबारी में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि 16 अन्य जख्मी हो गए.
अखबार ने पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया, 'इससे पुलिस के उच्चाधिकारी आश्चर्यचकित हैं कि टीएलपी को हथियार कहां से प्राप्त हो रहे हैं और उन्हें चलाने का प्रशिक्षण उन्हें कैसे मिल रहा है.' उन्होंने कहा कि उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक में हिस्सा लेने वाले अधिकारी इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि टीएलपी 'आतंकवादी समूह' में तब्दील हो गया है और सरकार को संगठन के प्रति अपनी नीति के बारे में गंभीरता से समीक्षा करनी चाहिए.