दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान वायु सेना का एफ-16 विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत - पाक का एफ 16 विमान दुर्घटनाग्रस्त

पाकिस्तान दिवस परेड के लिए रिहर्सल के दौरान आज पाकिस्तान वायु सेना (PAF) F-16 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में पायलट की मौत हो गई है.

etvbharat
कॉन्सेप्ट फोटो

By

Published : Mar 11, 2020, 1:09 PM IST

Updated : Mar 11, 2020, 3:24 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के गणतंत्र दिवस परेड के लिए रिहर्सल के दौरान पाकिस्तानी वायु सेना का एफ-16 लड़ाकू विमान बुधवार को इस्लामाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में विमान पायलट की मौत हो गई है.

पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) ने एक बयान में बताया कि यह विमान राजधानी के शकरपारियां इलाके के पास एक जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हुआ.

बयान में कहा गया कि विमान पाकिस्तान दिवस परेड के लिए नियमित अभ्यास पर था जब वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. साथ ही बताया कि पाकिस्तानी वायु सेना ने हादसे के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं.

बयान में बताया गया कि दुर्घटना स्थल से धुआं उठ रहा था और आग पर काबू पाने के लिए बचाव कार्य जारी है. पाकिस्तान दिवस या पाकिस्तान संकल्प दिवस को गणतंत्र दिवस के रूप में भी जाना जाता है जो 23 मार्च,1940 को लाहौर प्रस्ताव पारित होने और पाकिस्तान के पहले संविधान को स्वीकार किए जाने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.

Last Updated : Mar 11, 2020, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details