दिल्ली

delhi

अफगानिस्तान : बम विस्फोट में मारा गया भगोड़ा पाकिस्तानी आतंकवादी

By

Published : Jan 29, 2021, 8:47 PM IST

अफगानिस्तान के पूर्वी नांगरहर प्रांत में हुए बम विस्फोट में पाकिस्तान का भगोड़ा आतंकवादी मंगल बाग मारा गया. धमाके में उसके दो सहयोगी भी मारे गए. अमेरिका ने 2018 में बाग पर 30 लाख डॉलर का इनाम घोषित किया था.

आतंकवादी मंगल बाग
आतंकवादी मंगल बाग

काबुल : पाकिस्तान का एक भगोड़ा आतंकवादी अफगानिस्तान में हुए एक बम विस्फोट में अपने दो सहयोगियों के साथ मारा गया. उसपर 30 लाख डॉलर का इनाम था. यह जानकारी शुक्रवार को अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने दी.

कमांडर मंगल बाग प्रतिबंधित आतंकवादी समूह लश्कर ए इस्लाम का सरगना था. यह समूह 2010 के दशक तक अफगानिस्तान की सीमा से लगते देश के पश्चिमोत्तर हिस्से में पाकिस्तानी सैनिकों को निशाना बनाता था. उस वक्त पाकिस्तानी सेना ने इस क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की थी.

अफगानिस्तान के पूर्वी नांगरहर प्रांत में बृहस्पतिवार को बाग मारा गया. उसके मारे जाने की जानकारी प्रांत के गवर्नर जियाउल हक अमरखील ने ट्विटर पर दी.

अमरखील ने यह नहीं बताया कि यह बम विस्फोट किस संगठन ने किया. लेकिन उन्होंने कहा कि आतंकवादी कमांडर अफगानिस्तान में हमलों में संलिप्त था.

यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान : तालिबान के हमले और हिंसा में दर्जनों लोगों की मौत

अमेरिका ने 2018 में बाग पर इनाम घोषित किया था. पाकिस्तान की सेना द्वारा पश्चिमोत्तर पाकिस्तान की तिराह घाटी में बड़ी कार्रवाई किए जाने तक बाग और उसके समूह की वहां मजबूत उपस्थिति थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details