दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान ने डर के कारण ईरान सीमा के पास 200 लोगों को रोका - ताफ्तान सीमा पार

पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत के अधिकारियों ने शिया मुस्लिम तीर्थयात्रियों के देश में प्रवेश करने और अन्य निवासियों के साथ संक्षिप्त बातचीत करने के बाद कम से कम 200 लोगों को सीमा के बाहर रखने का फैसला किया है.

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Feb 25, 2020, 4:05 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 11:46 AM IST

क्वेटा: ईरान सीमा के पास पाकिस्तान ने कम से कम 200 लोगों को देश की सीमा में दाखिल होने पर रोक लगा दी है. अधिकारियों ने सोमवार को कहा, ईरान में लगातार बढ़ रहे कोरोनो वायरस से मामलों को कारण ऐसा किया गया है.

ईरान के साथ अपनी भूमि सीमा को बंद करने के कुछ ही घंटे बाद लोगों को सीमा के बाहर रखने की घोषणा हुई.

वहीं , ईरान ने इस बात का भी खंडन किया है कोरोना वायरस से देश में दर्जनों मौत की खबरों को छुपाया गया है.

पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत के अधिकारियों ने शिया मुस्लिम तीर्थयात्रियों के देश में प्रवेश करने और अन्य निवासियों के साथ संक्षिप्त बातचीत करने के बाद कम से कम 200 लोगों को सीमा के बाहर रखने का फैसला किया है.

ताफ्तान सीमा पार के सहायक आयुक्त नजीबुल्लाह कमबरानी ने मीडियो से कहा 'हम कोई जोखिम लेना नहीं चाहते और हमने अगले 15 दिनों तक सभी को निगरानी में रखने का फैसला किया है.'

बलूचिस्तान के स्वास्थ्य सचिव मुदस्सिर मलिक ने लोगों को अलग रखने की पुष्टि की उन्होंने बताया कि अलग किए लोगों की संख्या 200 से 250 के बीच है. उन्होंने कहा कि लगभग 7,000 तीर्थयात्री इस महीने अकेले ईरान से पाकिस्तान लौटे थे.

बता दें कि पाकिस्तान ईरान के साथ लंबी सीमाओं को साझा करता है.

पढ़ें- कश्मीर पर पाक का साथ देने वाले मलेशियाई पीएम महातिर मोहम्मद का इस्तीफा

पाकिस्तान जो उत्तर में चीन और दक्षिण में ईरान से घिरा हुआ है . राज्य द्वारा दशकों से कम निवेश के बाद एक अभावग्रस्त स्वास्थ्य प्रणाली होने का अतिरिक्त बोझ भी झेल रहा है.

विशेष रूप से बलूचिस्तान एक अलगाववादी विद्रोह, जिहादी हिंसा और दशकों से केंद्र सरकार की उपेक्षा के कारण दशकों से एक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल को संभालने के लिए तरह तैयार नहीं है.

उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस चीन में 2,500 से अधिक लोगों की जान ले चुका है. साथ ही यह वायरस 25 से अधिक देशों में फैल गया है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 11:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details