इस्लामाबाद : पाकिस्तान आर्मी की बलूचिस्तान में बलूच प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दमनकारी नीति जारी है. यहां एक और बलूच महिला की हत्या का मामला सामने आया है. महिला की पहचान कुलसुम बलूच के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने महिला के बच्चों के सामने उसका गला काट दिया था.
बलूच राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि रविवार की रात दाज़िन में पाकिस्तान सेना समर्थित लुटेरों ने घर में घुसकर कुलसुम बलूच की हत्या कर दी.
मृतक महिला के परिवार वालों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि कुलसुम की नृशंस हत्या के बाद उनके बच्चे अभी भी सदमे में हैं. अभी भी वे बेहोश हैं.