दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

किसी भी खतरे का जवाब देने के लिए पाक फौज पूरी तरह से सक्षम : जनरल बाजवा

रावलपिंडी में जनरल मुख्यालय में आयोजित फॉरमेशन कमांडर्स के सालाना सम्मेलन को संबोधित करते हुए पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा कि पाकिस्तानी फौज किसी भी खतरे का जवाब देने के लिए पूरी तरह से सक्षम है.

जनरल बाजवा (फाइल फोटो)

By

Published : Jun 13, 2019, 9:10 AM IST

इस्लामाबाद: रावलपिंडी में जनरल मुख्यालय में आयोजित फॉरमेशन कमांडर्स के सालाना सम्मेलन को संबोधित करते हुए पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने बुधवार को कहा कि फौज ' पूरी तरह से सक्षम है और देश के सामने आने वाले किसी भी खतरे का जवाब देने को तैयार है.'

जनरल बाजवा ने फरवरी में भारत के साथ टकराव के दौरान कड़ी प्रतिक्रिया देने की भी सराहना की.

गौरतलब है कि इस साल फरवरी में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था और वो लगभग युद्ध के कगार पर पहुंच गए थे.

पढ़ें- द्विपक्षीय साझेदारी पर चर्चा के लिए मोदी, जयशंकर से मुलाकात करेंगे पोम्पिओ

भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के भीतर घुसकर बालाकोट में आतंकवादियों के प्रशिक्षण अड्डे को निशाना बनाया था जिसके एक दिन बाद पाकिस्तान ने जवाबी हमला किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details