नई दिल्ली : भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा जब से खत्म किया है, तभी से बौखलाया पाकिस्तान लगातार भारत में आतंकी हमला कराने की साजिश रच रहा है. अधिकारियों ने मंगलवार को जानकारी दी कि सर्दियों की शुरुआत से पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकी घुसपैठ कर सकें, इसके लिए पाकिस्तान ने नियत्रंण रेखा (एलओसी) के पास कम से कम 20 आतंकी शिविर व इतने ही 20 लांच पैड सक्रिय कर दिये हैं.
बता दें कि बीती फरवरी में पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बस पर आतंकियों ने हमला किया था. उस दौरान 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे. भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बालाकोट में स्थित आतंकी शिविरों पर हमला किया था. उस दौरान प्रत्येक शिविर और लांच पैड पर कम से कम 50 आतंकी मौजूद थे.
सुरक्षा एजेंसी के एक खुफिया आधिकारी के हवाले से कहा गया कि जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म करने और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने को लेकर पाकिस्तानी एजेंसियां जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला करना चाहती हैं.
हालांकि अब तक आतंकवादी बड़े हमले को अंजाम देने में नकाम रहे हैं, लेकिन पाकिस्तानी एजेंसियां लगातार जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को भेजने की कोशिश कर रही हैं.
आधिकारी ने कहा, ' हमारे पास खुफिया सूचना है कि पाकिस्तान ने कम से कम 20 आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर और इतने ही लांच पैडों को सक्रिय किया है. प्रत्येक लांच पैड और शिविर में कम से कम 50 आतंकवादी हैं. ये सभी आतंकवादी एलओसी के माध्यम से या इन्हें जहां से भी अवसर मिलेगा, वहीं से घुसपैठ करेंगे'.
बता दें कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और सीमा पर सेना ने सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी है. इसके बावजूद हाल के हफ्तों में कई आतंकवादी देश में घुसपैठ करने में सफल रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि प्रदेश में 200 से 300 आतंकवादी सक्रिय हैं. इसके साथ ही पाकिस्तान सर्दियों की शुरुआत से पहले भारत में आतंकी भेजने के लिए सीमा पर गोलीबारी तेज कर दी है.