नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry ) ने बुधवार को बताया कि देश में कोविड-19 से बचाव के लिए अब तक 45 करोड़ से ज्यादा टीके की खुराक दी जा चुकी हैं, जिनमें से 15.38 करोड़ खुराक 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों को मिली हैं.
यह भी पढ़ें- देश में कोविड-19 रोधी टीके की 41.69 करोड़ से अधिक खुराक दी गई : केंद्र
मंत्रालय ने शाम सात बजे तक आए अंतरिम आंकड़ों के हवाले से बताया कि बुधवार को करीब 40 लाख (39,42,457) खुराक दी गईं. इनमें 18 से 44 आयुवर्ग के 20,54,874 लोगों को पहली खुराक दी गई जबकि 3,00,099 लोगों को दूसरी खुराक दी गई.
मंत्रालय ने बताया कि पांच राज्यों- मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश- में 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों को एक करोड़ से अधिक खुराक दी गई है.
(पीटीआई भाषा)