सिंगापुर : सिंगापुर की चांगी जेल में भारतीय मूल के एक मलेशियाई व्यक्ति को मौत की सजा से बचाने के लिए एक ऑनलाइन याचिका पर गुरुवार तक 39,962 हस्ताक्षर किए गए. दरअसल, उसे 2010 में मादक पदार्थ की तस्करी के लिए दोषी ठहराया गया था और उसने अपने बचाव में कहा था कि उसने यह अपराध दबाव में किया.
सिंगापुर के गृह मामलों के मंत्रालय ने बताया कि उच्च न्यायालय और अपीलीय अदालत ने कहा कि नागेंथ्रन के धर्मलिंगम को साफ तौर पर यह पता था कि जो उसने किया है वह अपराध है और उसने अपना कर्ज चुकाने के लिए सोचा-समझा खतरा मोल लिया. उच्च न्यायालय ने उसे 2010 में सिंगापुर में 42.72 ग्राम हेरोइन का आयात करने के जुर्म में मौत की सजा सुनायी थी. अपीलीय अदालत ने भी सजा बरकरार रखी थी. मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रपति ने उसकी दया याचिका खारिज कर दी थी.
पढ़ें :भारतीय नौकरानी से मारपीट में दोषी करार दंपत्ति की याचिका खारिज