दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोयला खदान में घटना के दौरान एक खनिक की मौत, 19 लोग फंसे - China

चीन के किंघाई में एक कोयला खादन में काम करने के दौरान एक कर्मचारी की मौत हो गई और 19 खनिक कर्मी अब भी खादन में फंसे है.

कोयला खादन चीन
कोयला खादन चीन

By

Published : Aug 14, 2021, 10:04 PM IST

बीजिंग : उत्तर-पश्चिमी चीन के किंघाई प्रांत में एक कोयला खदान में गाद भर जाने से एक खनिक कर्मी की मौत हो गई और 19 खनिक कर्मी वहां फंस गए है. कोयला खदान के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

इसे भी पढ़े-पूर्वी सीमा के पास शहर पर तालिबान ने कब्जा किया : अफगान सांसद


प्रांतीय आपातकालीन प्रबंधन विभाग के अनुसार यह घटना दोपहर के करीब उस समय हुई जब 21 लोग हैबेई तिब्बती स्वायत्त क्षेत्र में काम कर रहे थे. घटना के बाद दो खनिकों को बाहर निकाला लिया गया है.स्थानीय मीडिया के अनुसार और बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं.


( पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details