सोल :उत्तर और दक्षिण कोरिया (North and South Korea) ने दोनों देशों के बीच निलंबित संचार माध्यमों को बहाल कर दिया है और उनके नेता संबंधों को बेहतर करने के लिए सहमत हुए हैं. दोनों देशों की सरकारों ने आज (मंगलवार) यह बात कही.
सोल में राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जाई इन और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन (South Korea President Moon Jae) के बीच अप्रैल से कई पत्राचार होने के दौरान यह सहमति बनी.
ब्लू हाउस के प्रवक्ता पार्क सू हयुन ने टीवी पर एक बयान में कहा, दोनों नेता आपसी विश्वास को बहाल करने और यथाशीघ्र अपने संबंधों को फिर से बेहतर करने को सहमत हुए. पार्क ने कहा, दोनों कोरिया देशों ने इसके बाद आज (मंगलवार) सुबह संचार माध्यमों को बहाल कर दिया.
उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने दक्षिण कोरिया की घोषणा की शीघ्र ही पुष्टि कर दी.