दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नाइजीरिया: दर्जनों अपहृत छात्रों को बंदूकधारियों से कराया गया मुक्त - गवर्नर बेल्ले मातावल्ले

उत्तरी नाइजीरिया में एक स्कूल से अपहृत किए गए करीब 70 विद्यार्थियों को दो सप्ताह तक बंधक रहने के बाद स्थानीय पुलिस ने छुड़ा लिया है और सभी बच्चों को सही सलामत उनके परिवारों के पास भेज दिया गया है.

गवर्नर बेल्ले मातावल्ले
गवर्नर बेल्ले मातावल्ले

By

Published : Sep 13, 2021, 10:55 PM IST

लागोस : उत्तरी नाइजीरिया में स्कूल से अपहृत करीब 70 विद्यार्थियों को दो सप्ताह तक बंधक रहने के बाद मुक्त करा लिया गया है. यह जानकारी जामफारा राज्य के गवर्नर बेल्ले मातावल्ले ने साझा की है.

गवर्नर ने बताया कि गवर्नमेंट डे सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को पछतावा महसूस करने वाले कुछ बंदूकधारियों की मदद से बचाया गया है. मुक्त किए गए सभी विद्यार्थी अपने परिवारों के पास पहुंच गए हैं.

इसे भी पढ़ें-तालिबान उदारवादी, समावेशी नेतृत्व देने के अपने वादों पर खरा नहीं उतरा है: फ्रांस

गौरतलब है कि एक सितंबर को हथियारबंद लोगों ने स्कूल पर धावा बोलकर विद्यार्थियों का अपहरण कर लिया था. उत्तरी नाइजीरिया में स्कूलों पर हमले और विद्यार्थियों के अपहरण की नवीनतम घटना के बाद सरकार को जाफमारा राज्य के सभी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों को बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. पुलिस ने बताया कि स्कूल से 73 विद्यार्थियों का अपहरण किया गया था, जिनमें से पांच को अगले दिन ही मुक्त कर लिया गया था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details