दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के दो हजार से ज्यादा नए मामले - कोरोना वायरस महामारी

पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के दो हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 34 हजार से ज्यादा हो गई है. वहीं 31 और लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 737 तक पहुंच गया है. पढ़ें पूरी खबर...

coronavirus-pandemic-in-pakistan
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 13, 2020, 5:14 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के दो हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 34 हजार से ज्यादा हो गई है. वहीं 31 और लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 737 तक पहुंच गया है.

पिछले सप्ताह पाकिस्तान सरकार ने कहा कि अर्थव्यवस्था और श्रमिकों पर पड़ रहे प्रभाव की वजह से चरणबद्ध तरीके से बंद को हटाना शुरू किया जाएगा. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को 2,255 नए मामले सामने आए. मंत्रालय ने बताया कि 31 और लोगों की मौत हुई, जिसके बाद देश में कुल मृतकों की संख्या 737 तक पहुंच गई है. वहीं कुल 34,336 लोग संक्रमित हैं.

मंत्रालय ने बताया कि पंजाब में 13,225 मामले, सिंध में 12,610, खैबर पख्तुनख्वा में 5,021, बलूचिस्तान में 2,158, इस्लामाबाद में 759, गिलगित बाल्तिस्तान में 475, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 88 मामले हैं. मंत्रालय ने बताया कि अब तक 8,812 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और कुल 317,699 जांच की गई है.

पिछले सप्ताह से मामले बढ़ रहे हैं और अधिकारियों ने लोगों से दिशानिर्देश का पालन करने और बाहर निकलने से बचने की अपील की है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, विदेश से 14 अप्रैल से 10 मई के बीच 43 विमानों से 7,756 पाकिस्तानी नागरिक लौटे हैं और उनमें से 682 संक्रमित पाए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details