इस्लामाबाद : पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के दो हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 34 हजार से ज्यादा हो गई है. वहीं 31 और लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 737 तक पहुंच गया है.
पिछले सप्ताह पाकिस्तान सरकार ने कहा कि अर्थव्यवस्था और श्रमिकों पर पड़ रहे प्रभाव की वजह से चरणबद्ध तरीके से बंद को हटाना शुरू किया जाएगा. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को 2,255 नए मामले सामने आए. मंत्रालय ने बताया कि 31 और लोगों की मौत हुई, जिसके बाद देश में कुल मृतकों की संख्या 737 तक पहुंच गई है. वहीं कुल 34,336 लोग संक्रमित हैं.