दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

म्यांमार जुंटा ने सांसदों एवं नेताओं की छद्म सरकार काे आतंकवादी संगठन बताया - सांसदों एवं नेताओं

म्यांमा में सेना ने तख्तापलट करते हुए देश की असैन्य नेता आंग सान सू ची और अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया था। इस सैन्य तख्तापलट के बाद अपदस्थ हुए निर्वाचित नेताओं ने अंतरिम राष्ट्रीय एकता की छद्म सरकार बनाई है.

म्यांमा जुंटा
म्यांमा जुंटा

By

Published : May 10, 2021, 11:10 AM IST

बैंकॉक : म्यांमार की सेना ने फरवरी को किए गए तख्तापलट के बाद अपदस्थ हुए सांसदों एवं नेताओं की छद्म सरकार और सुरक्षा बलों का सामना करने के लिए गठित पीपल्स डिफेंस फोर्स को आतंकवादी संगठन करार दिया है.

बता दें कि सेना ने तख्तापलट करते हुए देश की असैन्य नेता आंग सान सू ची और अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया था. इस सैन्य तख्तापलट के बाद अपदस्थ हुए निर्वाचित नेताओं ने 'अंतरिम राष्ट्रीय एकता' की छद्म सरकार बनाई है.

जुंटा ने इन नेताओं को राजद्रोही करार दिया और सरकारी टीवी चैनल पर शनिवार को घोषणा की कि सविनय अवज्ञा आन्दोलन में हिस्सा लेने के लिए इन नेताओं को आतंकवादी करार दिया जाता है.

बड़ी संख्या में लोग प्राधिकारियों की कड़ी कार्रवाई के बावजूद सैन्य तख्तापलट के विरोध में सड़कों पर रोजाना प्रदर्शन करके इस आंदोलन में शामिल हो रहे हैं.


इसे भी पढ़ें :अमेरिका के फीनिक्स में होटल में गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत, सात घायल

छद्म सरकार ने पिछले सप्ताह पीपल्स डिफेंस फोर्स के गठन की घोषणा की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details