बैंकॉक :म्यांमार में मानवाधिकार के हालात की जानकारी देने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा नियुक्त विशेष प्रतिवेदक टॉम एंड्रियूज ने बुधवार को जुंटा शासन पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने की अपील की ताकि वह उन संसाधनों से वंचित हो सके जिनकी मदद से वह म्यांमार के लोगों पर क्रूर हमले निरंतर कर रहा है.
उन्होंने ट्विटर पर कहा कि कयाह प्रांत में बड़े पैमाने पर लोगों की भूख और बीमारी से मौत हुई है और करीब एक लाख लोग जुंटा की वजह से जंगलों में भागने को मजबूर हुए हैं. अब जुंटा ने उनके रसद, पेयजल और दवाओं की आपूर्ति भी काट दी है. उल्लेखनीय है कि कयाह राज्य को कारेन्नी राज्य के नाम से भी जाना जाता है.
यह पूर्वी म्यांमार में थाईलैंड से लगती सीमा पर स्थित है और यहां की आबादी 3.50 से 4.00 लाख के बीच है. म्यांमार स्थित संयुक्त राष्ट्र के कर्यालय ने मंगलवार को कहा था कि कयाह के लोगों को तत्काल खाना, पानी, आश्रय, ईंधन और स्वास्थ्य सेवा की जरूरत है. इस संकट से लोग सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार कर सकते हैं.