दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मुझे मिली सजा निजी प्रतिशोध पर आधारित है : परवेज मुशर्रफ - personal animosity

मृत्युदंड की सजा सुनाए जाने पर मुशर्रफ ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मौत की सजा निजी प्रतिशोध पर आधारित है. मुशर्रफ ने कहा कि जिन लोगों ने उनके खिलाफ यह काम किया, वह आज बड़े-बड़े पदों पर हैं और उसका दुरुपयोग कर रहे हैं. पढे़ं पूरा विवरण...

Musharraf sees personal animosity
पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ

By

Published : Dec 19, 2019, 11:43 AM IST

Updated : Dec 20, 2019, 11:19 AM IST

इस्लामाबाद : बीमार चल रहे पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने कहा कि देशद्रोह मामले में एक अदालत द्वारा उन्हें सुनाई गई मौत की सजा निजी प्रतिशोध पर आधारित है.

आपको बता दें कि मंगलवार को अदालत ने मुशर्रफ को मृत्युदंड की सजा सुनाई थी और इस सजा पर उन्होंने पहली बार प्रतिक्रिया दी है. हालांकि इस फैसले का पाकिस्तान की शक्तिशाली सेना विरोध किया है.

अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद मुशर्रफ के समर्थकों ने देश के विभिन्न हिस्सों में उनके समर्थन में छोटी रैलियां निकाली.

मुशर्रफ पर संविधान को निष्प्रभावी बनाने और पाकिस्तान में नवम्बर 2007 में संविधानेतर आपातकाल लगाने का आरोप था. यह मामला 2013 से लंबित था.

उनकी पार्टी की ओर से जारी एक वीडियो में मुशर्रफ ने कहा, 'इस तरह के फैसले का कोई और उदाहरण नहीं है जब न तो प्रतिवादी को और न ही उसके वकील को अपनी बात रखने का मौका दिया गया हो.'

मुशर्रफ ने समर्थकों का आभार जताया

उन्होंने कहा कि अदालत ने 2014 से 2019 के बीच उन पर मुकदमा चलाया और दुबई में बयान दर्ज करने के उनके आग्रह को भी ठुकरा दिया था. मुशर्रफ इलाज के लिए देश से बाहर गए थे और 2016 से ही वह दुबई में रह रहे हैं.

पढे़ं :पाकिस्तान की अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को सुनाई सजा-ए-मौत

मुशर्रफ ने कहा कि अदालत के फैसले पर सवालिया निशान है और इसमें कानून का पालन नहीं किया गया है.

उन्होंने कहा, 'मैं यह कहूंगा कि इस मामले की संविधान के तहत सुनवाई की कोई जरूरत नहीं थी लेकिन फिर भी उस पर सुनवाई हुई क्योंकि कुछ लोगों के मन में मेरे प्रति निजि प्रतिशोध की भावना है और एक व्यक्ति को इस मामले में निशाना बनाया गया.'

बिना किसी का नाम लिए हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने उनके खिलाफ काम किया, वह आज बड़े-बड़े पदों पर हैं और उसका दुरुपयोग कर रहे हैं.
उन्होंने अदालत के फैसले के बाद लोगों और सशस्त्र बलों का उनका साथ देने के लिए आभार जताया.

पूर्व तानाशाह ने कहा कि वह अपने भविष्य का फैसला अपने वकीलों से बातचीत करने के बाद करेंगे और उन्हें उम्मीद है कि न्याय होगा.
उनके वकील पहले ही कह चुके हैं कि वह मौत की सजा को चुनौती देंगे.

उधर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस स्थिति से निपटने के लिए अपने सलाहकारों से बात की है.

Last Updated : Dec 20, 2019, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details