दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोपी व्यक्ति की तलाश में भीड़ ने पुलिस थाने पर हमला किया - ईशनिंदा के आरोपी व्यक्ति की तलाश

पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोप में हिरासत के दौरान एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या करने की कोशिश में लोगों की भीड़ ने डंडों और लोहे की छड़ों से एक पुलिस थाने पर हमला कर दिया. अन्य पुलिस बल के मौके पर पहुंचने पर उन्हें बचा लिया गया. हालांकि ग्रामीणों व पुलिस के बीच करीब एक घंटे तक झड़प होती रही.

पाकिस्तान
पाकिस्तान

By

Published : May 18, 2021, 3:26 PM IST

इस्लामाबाद :पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोप में हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या करने की कोशिश में भीड़ ने डंडों और लोहे की छड़ों से यहां एक पुलिस थाने पर हमला कर दिया. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह जानकारी सामने आई है.

डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, दर्जनों ग्रामीणों ने इस्लामाबाद के गोलरा थाना पर हमला किया और अधिकारियों से ईशनिंदा के आरोप में दर्ज शिकायत की जांच के लिए हिरासत में लिए गए संदिग्ध को उन्हें देने की मांग की.

पढ़ें -पाकिस्तान : नवाज के भाई शहबाज़ शरीफ का नाम उड़ान प्रतिबंध सूची में शामिल

पुलिस द्वारा संदिग्ध को थाने लाने के कुछ ही मिनटों के भीतर, बड़ी संख्या में लोग थाने के गेट पर जमा हो गए. वहीं भीड़ गार्ड को काबू में करने के बाद अंदर घुस गई.

भीड़ ने 'मोहर्रर' (पुलिस लिपिक), जांच अधिकारियों और थाना प्रभारी के कार्यालयों को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया. पहले भी में इस तरह की घटनाओं के कारण ईशनिंदा के आरोपी व्यक्तियों की पीट-पीट कर हत्या हुई है.

हमले के दौरान पुलिसकर्मियों ने खुद को लॉक-अप और अन्य कमरों में बंद करके खुद को और संदिग्ध को बचाने की कोशिश की. उन्होंने मदद के लिए पास के एक पुलिस दल से संपर्क किया.

पढ़ें -शिकागो में इजरायल के समर्थन में भारतीय अमेरिकियों ने रैलियां निकालीं

आतंकवाद निरोधी विभाग, आतंकवाद निरोधी दस्ते और दंगा रोधी इकाई के कर्मियों सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और अपने सहकर्मियों को बचाया. करीब एक घंटे तक ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प चलती रही.

सहायक पुलिस महानिरीक्षक मोहम्मद उस्मान टीपू ने कहा कि क्षेत्र में स्थिति शांत होने के बाद गोलरा पुलिस स्टेशन पर हमले के बारे में जानकारी साझा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details