दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इमरान और पोम्पिओ की मुलाकात, अफगान शांति प्रक्रिया और आतंकवाद पर हुई चर्चा - माइक पोम्पिओ और इमरान

PAK पीएम इमरान खान ने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से अफगान शांति प्रक्रिया और आतंकवाद पर चर्चा की. दोनों नेताओं के बीच व्यापार और निवेश बढ़ाने के साथ-साथ सहयोग बढ़ाने के अवसरों पर भी चर्चा हुई. पढ़ें पूरी खबर.

माइक पोम्पिओ और इमरान खान (सौ. @SecPompeo)

By

Published : Jul 24, 2019, 12:08 PM IST

वॉशिंगटन: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से मुलाकात की. इस दौरान विदेश मंत्री ने अफगान शांति प्रक्रिया और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान की अहम भूमिका पर जोर दिया.

विदेश विभाग की प्रवक्ता मोर्गन ओर्टागस ने कहा, 'विदेश मंत्री पोम्पिओ ने अफगान शांति प्रक्रिया और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान की अहम भूमिका समेत साझा प्राथमिकताओं पर अमेरिका और पाकिस्तान के मिलकर काम करने पर जोर दिया.'

ट्वीट सौ. (@SecPompeo)

गौरतलब है कि पोम्पिओ ने इससे पहले पांच सितंबर 2018 को इस्लामाबाद में खान से मुलाकात की थी.

पढ़ें: रुस में टेंट कैप में लगी आग, 4बच्चों की मौत

दोनों नेताओं के बीच व्यापार और निवेश बढ़ाने के साथ-साथ सहयोग बढ़ाने के अवसरों पर भी चर्चा हुई.

ओर्टागस ने कहा, 'विदेश मंत्री आतंकवादी संगठनों को हराने समेत साझा सुरक्षा प्राथमिकताओं पर पाकिस्तान की ओर से प्रगति की उम्मीद कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि यह नए सिरे से बनने वाली साझेदारी के लिए आधार तैयार करेगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details