दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नवाज शरीफ से मिलने जेल गई थीं मरियम, NAB ने किया गिरफ्तार - चौधरी शुगर मिल्स

पाकिस्तान में मरियम नवाज को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी से एक दिन पहले ही उन्होंने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की थी. जानें पूरा मामला

मरियम नवाज (फाइल फोटो)

By

Published : Aug 8, 2019, 5:15 PM IST

लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज को गिरफ्तार किया गया है. धन शोधन के मामले में ये कार्रवाई की गई है. मिरियम को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे अपने पिता नवाज शरीफ से मिलने गई थीं.

दरअसल, पाक के पूर्व पीएम नवाज शरीफ जेल में सजा काट रहे हैं. मरियम को गुरुवार को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वे नवाज से मिलने आई थीं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) ने मरियम को लाहौर की कोट लखपत जेल से गिरफ्तार किया. यहां उनके पिता 24 दिसंबर, 2018 से सात साल जेल की सजा काट रहे हैं. शरीफ को पनापा पेपर्स मामलों से जुड़े भ्रष्टाचार के तीन में से एक मामले में शीर्ष अदालत द्वारा 28 जुलाई, 2017 को दोषी ठहराया गया.

राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) के अधिकारी ने बताया, 'चौधरी शुगर मिल्स (सीएमएस) मामले में धनशोधन और आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के आरोपों का सामना कर रही मरियम को हमने गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि मरियम को NAB मुख्यालय ले जाया जा रहा है.

डॉन की खबर के मुताबिक मरियम को सीएसएम मामले में प्रश्नों के जवाब देने को कहा गया था. स्थानीय समय के अनुसार उन्हें गुरुवार दोपहर तीन बजे तक जवाब देना था. हालांकि, NAB अधिकारी जेल पहुंचे और उन्हें हिरासत में ले लिया.

इमरान पर लगाए गंभीर आरोप
NAB के अनुसार मरियम ने गुरुवार को जवाबदेही ब्यूरो के समक्ष पेश नहीं होने के लिए माफी मांगी, और अपने पिता से मिलने जेल चली गईं. मरियम की गिरफ्तारी नाजुक समय में हुई है. एक दिन पहले ही उन्होंने प्रधानमंत्री इमरान खान को 'कश्मीर की स्थिति' के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की थी.

जुलाई में भी हुई पूछताछ
45 वर्षीय मरियम पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष हैं. पाक की भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी के अधिकारियों ने बीते 31 जुलाई को उनसे पूछताछ की थी. ये पूछताछ कथित धनशोधन और उनकी व परिवार की आय से अधिक संपत्ति को लेकर की गई.
(पीटीआई इनपुट)

ABOUT THE AUTHOR

...view details