दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन में 1000 साल में सबसे भीषण बारिश, अब तक 33 लोगों की मौत

चीन के कई प्रांतों में इस समय बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. चीन के मध्य प्रांत हेनान में भारी बारिश की वजह से लैंडस्लाइड और बाढ़ की भयावह स्थिति बन गई है. अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है. 1000 साल में चीन में इतनी भीषण बाढ़ आई है.

चीन
चीन

By

Published : Jul 22, 2021, 4:16 PM IST

बीजिंग :चीन में 1,000 वर्षों में सबसे भारी बारिश (heavy rain in china) के कारण 33 लोगों की मौत (33 people died in flood) हो गयी है, वहीं आठ लोग लापता (eight people missing) हैं. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

प्रांतीय आपातकालीन प्रबंधन विभाग (provincial emergency management department) ने बताया, मूसलाधार बारिश से हेनान प्रांत में करीब 30 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और कुल 3,76,000 स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

सरकारी मीडिया एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, भारी बारिश से 2,15,200 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में फसलों को नुकसान हुआ है. इससे करीब 1.22 अरब युआन (लगभग 18.86 करोड़ अमेरिकी डॉलर) का सीधा आर्थिक नुकसान हुआ है.

पढ़ें-लीबिया के तट पर 20 शरणार्थी डूबे

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश का ऐसा कहर दुर्लभ ही देखने को मिलता है. भारी बारिश (heavy rain) के कारण उत्पन्न हुई स्थिति से 1.26 करोड़ की आबादी वाली प्रांतीय राजधानी झेंगझोऊ में सार्वजनिक स्थानों और 'सबवे टनल' में पानी भर गया है.

चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने एक नदी में पानी के बढ़ते स्तर के बीच एक क्षतिग्रस्त बांध को विस्फोट से उड़ा दिया, ताकि जमा पानी को दूसरी दिशा में मोड़ा जा सके.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details