काठमांडू : नेपाल के सीमावर्ती जिले सिंधुपाल चौक में रविवार को एक बस दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई.खबर के मुताबिक, बस में करीब 34 लोग सवार थे.
पुलिस ने कहा कि घटना उस समय हुई जब दोलखा के मागा देवराली से काठमांडू की ओर जा रही बस नेपाल-तिब्बत सीमा के नजदीक सुकुते इलाके में अरानिको राजमार्ग पर फिसलकर 100 मीटर नीचे सनकोशी नदी में जा गिरी.