काठमांडू : नेपाल में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के बाद हुई भूस्खलन की घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है. प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने इस बात की पुष्टि की है. भूस्खलन में तीन बच्चों की भी जान चली गई है.
पुलिस ने बताया कि कास्की जिले में सात लोगों की भूस्खलन के कारण जान चली गई, जिनमें पांच लोग पोखरा शहर में सारंगकोट इलाके में भूस्खलन से एक घर के ढह जाने के बाद मारे गए हैं. इसी हादसे में करीब 10 लोग घायल भी हो गए और अलग-अलग अस्पतालों में उनका इलाज जारी है.
उन्होंने बताया कि गुरुवार रात को दो अलग-अलग स्थानों पर भूस्खलन हुए. लामजुंग जिले के वेसी शहर में भूस्खलन होने से एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई. वहीं, रुकुम जिले के आठबिसकोट में दो अन्य लोगों की मौत हो गई.