दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जापान ने उत्तर कोरिया पर लगाया गया प्रतिबंध दो साल और बढ़ाया - जापान और उत्तर कोरिया

उत्तर कोरिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जापान ने उसके खिलाफ लागू प्रतिबंधों की अवधि दो साल के लिए बढ़ा दी है. उत्तर कोरिया ने परमाणु हथियार विकसित करना जारी रखा है, दो प्रतिबंधों के कारणों में से एक है.

japan extends ban on north korea
japan extends ban on north korea

By

Published : Apr 6, 2021, 2:43 PM IST

तोक्यो :जापान ने उत्तर कोरिया के खिलाफ लागू प्रतिबंध की अवधि दो और साल बढ़ा दी है. उत्तर कोरिया जापानी नागरिकों के अपहरण के मामले पर विवाद सुलझाने की दिशा में कोई प्रगति किए बिना अपने परमाणु हथियार विकसित करना जारी रखे हुए है, जिसके मद्देनजर जापान ने यह कदम उठाया है.

जापान ने दोनों देशों के बीच सभी प्रकार के व्यापार पर रोक लगा रखी है और उत्तर कोरिया में पंजीकृत पोतों को उसके बंदरगाहों में प्रवेश की अनुमति नहीं है. वे केवल मानवीय उद्देश्य से प्रवेश कर सकते हैं. इसके अलावा दोनों देशों के बीच उड़ानों पर भी प्रतिबंध है.

जापान, उत्तर कोरिया के परमाणु एवं मिसाइल कार्यक्रमों के खिलाफ लगाए गए संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधों का भी पालन करता है.जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव कातसुनोबु कातो ने मंगलवार को घोषणा की कि कैबिनेट ने प्रतिबंध की अवधि बढ़ाने का फैसला किया है.

पढ़ें-उ. कोरिया ने मिसाइल परीक्षणों के लिए अपनी आलोचना को लेकर बाइडेन पर किया पलटवार

पहले यह अवधि 13 अप्रैल को समाप्त होने वाली थी.उत्तर कोरिया ने करीब एक साल में पहली बार 25 मार्च को दो बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रक्षेपण किया था, जिसकी जापान, अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने निंदा की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details