बगदाद: इस्लामिक स्टेट चरमपंथी समूह के बंदूकधारियों ने बृहस्पतिवार को उत्तरी बगदाद के एक पहाड़ी इलाके में सेना के बैरक पर हमला कर दिया, जिसमें 11 सैनिकों की मौत हो गई. हमले के समय सैनिक सो रहे थे.
इराक के सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि हमला अल-अजीम जिले में हुआ, जो दियाला प्रांत में बकूबाह के उत्तर में स्थित खुला स्थान है. हमले के बारे में अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है. नाम उजागर ना करने की शर्त पर दो अधिकारियों ने 'द एसोसिएटेड प्रेस' (एपी) को बताया कि इस्लामिक स्टेट समूह के आतंकवादी स्थानीय समयानुसार तड़के तीन बजे बैरक में घुस गए और उन्होंने सैनिकों की गोली मारकर हत्या कर दी.
इराक में ISIS आतंकियो का सेना के बैरक पर हमला, 11 सैनिकों की मौत - ISIS आतंकियो का सेना के बैरक पर हमला
इराक के सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि हमला अल-अजीम जिले में हुआ, जो दियाला प्रांत में बकूबाह के उत्तर में स्थित खुला स्थान है. हमले के बारे में अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है.
इराक में ISIS आतंकियो का सेना के बैरक पर हमला
राजधानी बगदाद से 120 किलोमीटर (75 मील) उत्तर में किया गया यह हमला, हाल के महीनों में इराकी सेना को निशाना बनाकर किये गये सबसे घातक हमलों में से एक है.
पीटीआई-भाषा