तेहरान: सेना के शीर्ष आधिकारी कासिम सुलेमानी की मौत के बाद ईरान और अमेरिका के बीच लगातार बढ़ते तनाव के बीच ईरान ने सुलेमानी की हत्या के लिए सभी अमेरिकी बलों को 'आतंकवादी' कहा है.
इससे पहले मंगलवार अमेरिका ने ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ को वीजा देने से इनकार कर दिया है.
इस मामले में एक अधिकारी ने बताया कि ने न्यूयॉर्क में होने वाली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए जरीफ को अमेरिका ने वीजा नहीं दिया है.
पढ़ें- तुर्की : इस्लामिक स्टेट के 70 संदिग्ध सदस्य गिरफ्तार
बता दें कि सुलेमानी की हत्या के बाद दोनों देशों में युद्ध के हालात बने हुए हैं. दोनों देश एक दूसरे को लगातार धमकियां दे रहें हैं.