तेहरान : ईरान के सरकारी टीवी ने खबर दी है कि मुल्क ने स्वदेश में विकसित किए गए पहले कोरोना वायरस रोधी टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. इससे मध्य एशिया में कोविड से बुरी तरह से प्रभावित देश में लोगों का टीकाकरण करने में मदद मिलेगी.
ईरान को टीके को पर्याप्त संख्या में आयात करने में आ रही परेशानियों के बाद स्वदेशी टीके के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है.
टीवी ने स्वास्थ्य मंत्री सईद नमकी के हवाले से कहा, 'ईरानी टीका 'कोवीरान बारेकत' को इस्तेमाल की मंजूरी कल दी गई.'
ईरानी दवा कंपनी शीफाफार्मड ने यह टीका बनाया है और इसमें वायरस को निष्क्रिय करके डाला गया है और टीके की सुरक्षा और प्रभाव पर पहला अध्ययन दिसंबर के अंत में शुरू हुआ.