एंटानानारिवो (मेडागास्कर) : भारतीय राजदूत अभय कुमार ने सोमवार को मेडागास्कर के विदेश मंत्री तेहिंद्रजनेरिवेलो जेकोबा लीवा से मुलाकात की. दोनों ने भारत और मेडागास्कर के बीच द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि भारत और मेडागास्कर के बीच संबंधों में तेजी देखी जा रही है.
भारत और मेडागास्कर संबंधों को बढ़ाने के लिए कई समझौते पर हस्ताक्षर करने जा रहे हैं, सूत्रों के अनुसार, पारंपरिक चिकित्सा, स्वास्थ्य, संस्कृति, पर्यटन, टेलीमेडिसिन और टेली-शिक्षा के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन पर चर्चा चल रही है.
सूत्रों ने बताया कि भारत ने अंबाणारिवो की राजधानी मेडागास्कर के एचजेआरए अस्पताल में रेडियोथेरेपी मशीन भाभाट्रॉन की स्थापना की है और मेडागास्कर में जियोस्पेशियल एप्लीकेशन फॉर रूरल डेवलपमेंट फॉर सेंटर फॉर रन चला रहा है.