नई दिल्ली : भारत और म्यामांर ने द्विपक्षीय व्यापार संबंधों और सीमा सहयोग समेत द्विपक्षीय संबंधों के पूरे दायरे की समीक्षा की.
भारत और म्यामां के बीच यहां 18वां विदेश मंत्रालय स्तरीय वार्ता हुई, जिसमें भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुआई विदेश सचिव विजय गोखले और म्यामां के प्रतिनिधिमंडल की अगुआई स्थाई सचिव यू शू हान ने की.
पढ़ें- भारत ने म्यांमार को दिए 250 प्री-फैब्रिकेटेड घरों के दस्तावेज, जानें मकसद
इस संबंध में विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों के पूरे दायरे, म्यामांर में भारत की वर्तमान परियोजनाओं, क्षमता निर्माण पहल, द्विपक्षीय व्यापार संबंध, सीमा सहयोग और द्विपक्षीय संधियों के क्रियान्वयन में तेजी लाने की योजना की समीक्षा की.