दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भारत ने नेपाल के छह बाढ़ प्रभावित जिलों को राहत सामग्री सौंपी

भारत ने बुधवार को नेपाल के बाढ़ग्रस्त छह जिलों में प्रभावित परिवारों को मानवीय सहायता के रूप में टेंट, सोने के लिए चटाई समेत राहत सामग्री सौंपी.

By

Published : Sep 1, 2021, 9:03 PM IST

Nepal
Nepal

काठमांडू : भारतीय दूतावास ने बताया कि भारत के महावाणिज्य दूत नितेश कुमार ने सांसद और नेपाल-भारत मित्रता सोसाइटी (एनआईडब्ल्यूएफएस) की अध्यक्ष चंदा चौधरी को परसा जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में यह खेप सौंपी. इस अवसर पर राजनीतिक पार्टियों के कई प्रमुख नेता भी मौजूद थे.

दूतावास ने बताया कि बाढ़ प्रभावित लोगों में वितरण के लिए टेंट, सोने के लिए चटाई और प्लास्टिक की शीट सौंपी गई. दूतावास ने एक बयान में कहा कि यह उपहार भारत सरकार की नियमित मानवीय सहायता और भारत-नेपाल सहयोग के तहत नेपाल को दी गई सहायता का हिस्सा है.

यह भी पढ़ें-अफगानिस्तान के पास अकूत खनिज संपदा लेकिन उसका दोहन बड़ी चुनौती

गृह मंत्रालय ने पिछले महीने बताया कि नेपाल में मूसलाधार बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से करीब 40 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details