नई दिल्ली/यरूशलमः भारत ने UN फलस्तीन शरणार्थी एजेंसी को 50 लाख डॉलर का योगदान दिया. साथ ही अन्य देशों से संगठन के लिए लगातार आर्थिक मदद सुनिश्चित करने की भी अपील की है.
गौरतलब है कि यह एजेंसी पश्चिमी एशिया में फलस्तीनी शरणार्थियों की मदद करती है.
बता दें फलस्तीन में भारत के प्रतिनिधि सुनील कुमार ने फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (UNRWA) को इस राशि का चैक यहां एजेंसी के मुख्यालय में सौंपा.
भारत ने यूएनआरडब्ल्यू को दी जाने वाली आर्थिक मदद फरवरी 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फलस्तीन की यात्रा के बाद से 12 लाख 50 हजार डॉलर से चार गुणा बढ़ाकर 50 लाख डॉलर कर दी है.