दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए भारत ने दिया 50 लाख डॉलर का योगदान - palestine

फलीस्तीनी शरणार्थियों की मदद करने वाली एजेंसी आर्थिक रूप से मुश्किलों का सामना कर रही है. ऐसे समय में भारत ने अपनी योगदान राशि को बढ़ाते हुए एजेंसी को 50 लाख डॉलर दिए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

पीएम मोदी (फाइल फोटो)

By

Published : Aug 7, 2019, 12:03 PM IST

नई दिल्ली/यरूशलमः भारत ने UN फलस्तीन शरणार्थी एजेंसी को 50 लाख डॉलर का योगदान दिया. साथ ही अन्य देशों से संगठन के लिए लगातार आर्थिक मदद सुनिश्चित करने की भी अपील की है.

गौरतलब है कि यह एजेंसी पश्चिमी एशिया में फलस्तीनी शरणार्थियों की मदद करती है.

यू एन

बता दें फलस्तीन में भारत के प्रतिनिधि सुनील कुमार ने फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (UNRWA) को इस राशि का चैक यहां एजेंसी के मुख्यालय में सौंपा.

भारत ने यूएनआरडब्ल्यू को दी जाने वाली आर्थिक मदद फरवरी 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फलस्तीन की यात्रा के बाद से 12 लाख 50 हजार डॉलर से चार गुणा बढ़ाकर 50 लाख डॉलर कर दी है.

बता दें भारत ने अपने योगदान में बढ़ोतरी ऐसे समय में की है जब एजेंसी आर्थिक मुश्किलों का सामना कर रही है.

रामल्ला में भारतीय मिशन ने बयान जारी करके कहा, भारत ने UNRWAके लिए पारम्परिक रूप से योगदान देने वालों से अपना योगदान बढ़ाने पर विचार करने की मजबूत अपील की है.

साथ ही भारत ने योगदान नहीं देने वालों से भी फलस्तीनी शरणार्थियों के प्रति एकजुटता दिखाते हुए यूएनआरडब्ल्यूए को योगदान देने पर विचार करने की अपील की है.

कुमार ने फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए एजेंसी द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्य की प्रशंसा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details