न्यूयॉर्क : भारत ने संयुक्त राष्ट्र से कहा कि गंभीर बाधाओं और अपने सीमित संसाधनों के बावजूद देश ने टीकों के न्यायसंगत वितरण के मुद्दे पर जो कहा, उसे करने की कोशिश की.
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के काउंसलर ए अमरनाथ ने महासभा के 43 वें सत्र की सूचना पर समिति से कहा, संयुक्त राष्ट्र वैश्विक संचार विभाग (डीजीसी) ने सभी देशों के साथ टीके की खुराकों को साझा करने को सक्रियता से प्रोत्साहन दिया है. डीजीसी दुनियाभर में संयुक्त राष्ट्र के कार्यों के बारे में जागरूकता का प्रसार करता है.
भारत ने विभाग से 'सदस्य देशों, अंतरराष्ट्रीय संगठनों और टीका उत्पादकों के प्रयासों पर भी उचित प्रकाश डालने का अनुरोध किया, जिन्होंने पहले से ही ऐसा किया है, खासकर उनके साथ जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी.