दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यूएन की प्रतिष्ठित संस्था में चीन को पटखनी, भारत बना ECOSOC सदस्य

महिला अधिकारों को लेकर काम करने वाली संस्था- ECOSOC में भारत चार वर्षों के लिए सदस्य बन गया है. भारत की इस सफलता से चीन को पटखनी मिली है.

india beat china at ecosoc
यूएन में भारत की बड़ी जीत

By

Published : Sep 15, 2020, 9:34 AM IST

Updated : Sep 15, 2020, 9:57 AM IST

न्यूयॉर्क : भारत को यूएन की प्रतिष्ठित संस्था में बड़ी सफलता मिली है. इसी के साथ चीन को पटखनी भी मिली है. दरअसल, महिला अधिकारों को लेकर काम करने वाली संस्था- ECOSOC में भारत चार वर्षों के लिए सदस्य बन गया है.

संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत के स्‍थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी. उन्‍होंने कहा, 'भारत ने प्रतिष्ठित ECOSOC में सीट हासिल कर ली है. भारत कमिशन ऑन स्‍टेटस ऑफ वूमन का सदस्‍य बन गया है.'

बकौल तिरुमूर्ति, यह सफलता भारत के लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के प्रयासों के समर्थन को दर्शाता है. हम सभी सदस्‍यों को धन्‍यवाद देते हैं.

कमिशन ऑन स्‍टेटस ऑफ वूमन महिला अधिकारों को बढ़ावा देता है. यह संस्था दुनियाभर में महिलाओं की स्थिति को लेकर अक्सर जिक्र करती रहती है. यूएन की यह प्रतिष्ठित संस्था लैंगिक समानता और सशक्तिकरण के लिए मानक भी बनाता है.

इस संस्‍था में संयुक्‍त राष्‍ट्र के 45 सदस्‍य एक बार में सदस्‍य होते हैं. इसमें 13 सदस्‍य अफ्रीका, 11 एशिया और नौ लैटिन अमेरिका, 8 पश्चिमी यूरोप और चार पूर्वी यूरोप से सदस्‍य देश हैं.

Last Updated : Sep 15, 2020, 9:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details