नई दिल्ली: भारत और वियतनाम के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) मुद्दों को लेकर दि्वपक्षीय वार्ता हुई. बता दें कि गुरुवार (11 मार्च) को वीटीसी मंच पर दोनों देशों के बीच UNSC एजेंडा के मुख्य मुद्दों पर एक साथ काम करने को लेकर सहमति बन गई है. यह जानकारी विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs, MEA) ने दी.
विदेश मंत्रालय (MEA) की एक विज्ञप्ति के अनुसार, वियतनामी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय संगठन विभाग के महानिदेशक, डू हंग वियत (Do Hung Viet) और वियतनाम के समाजवादी गणराज्य के विदेश मामलों के मंत्रालय के साथ-साथ विभाग के अधिकारियों ने किया.
आधिकारिक रिलीज के अनुसार, संयुक्त सचिव (UNP and Summits) प्रकाश गुप्ता ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्षता की. इस सम्मेलन में एमईए के दक्षिणी प्रभाग व न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन और हनोई में भारत के दूतावास के अधिकारी इसमें शामिल हुए.