दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पीएम अर्डर्न का नेतृत्व दुनिया के लिए सबक: मस्जिद के इमाम

न्यूजीलैंड में क्राइस्टचर्च के दो मस्जिदों में हुए हमले से पूरी दुनिया स्तंब्ध है. प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न की सरकार ने इस पूरे घटनाक्रम के बाद न्यूजीलैंड में ऐसे घातक हथियारों पर पाबंदी लगा दी जिससे नरसंहार किया जा सकता है. मस्जिद के इमाम ने न्यूजीलैंड वासियों को ऐसे कठिन समय में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.

न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा अर्डर्न

By

Published : Mar 22, 2019, 10:36 AM IST

वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में हुए हमले की पूरी दुनिया में निंदा हो रही है. इस हमले में 50 लोगों की मौत हो गई थी. क्राइस्टचर्च की जिन दो मस्जिदों में आतंकी हमला हुआ था उनमें से एक मस्जिद के इमाम ने न्यूजीलैंड वासियों को ऐसे कठिन समय में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने हमले में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि प्रकट किया.

अल नूर मस्जिद के इमाम गमाल फौदा (न्यूजीलैंड)

अल नूर मस्जिद के इमाम गमाल फौदा की हमला करने वाले व्यक्ति अपनी दुष्ट विचारधारा के साथ हमारे मुल्क को तोड़ने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा कि इस हमले के बाद भी न्यूजीलैंड ने दिखा कि वह अटूट है.

इमाम ने इस दौरान प्रधानमंत्री जैकिंडा अर्डर्न की प्रशंसा करते हुए कहा कि पीएम ने ऐसे समय में जिस धैर्य का परिचय दिया वह दुनिया के तमाम नेताओं के लिए एक सबक है. उन्होंने पीएम के नेतृत्व की प्रशंसा की.
पिछले दिनों न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च के दो मस्जिदों में हुए हमले में 50 लोगों की मौत हो गई थी.

इस घटना के बाद न्यूजीलैंड की सरकार ने ऐसे कई सामग्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया है जिससे नरसंहार किया जा सकता है. इसमें असॉल्ट और सेमि- ऑटोमेटिक हथियार शामिल हैं.
पीएम अर्डर्न ने भरोसा जताया कि न्यूजीलैंड की बड़ी आबादी इस बदलाव कासमर्थन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details