काबुल :अफगान सरकार की पूर्व मंत्री (Former Afghan minister ) नरगिस नेहान (Nargis Nehan ) ने सोमवार को स्काई न्यूज को बताया कि अगर अफगानिस्तान में शांति बहाल की जा सकती है, तो तालिबान की सरकार (Taliban's government) में लोगों का प्रतिनिधित्व करने की जरूरत है.
नरगिस, जो अफगान सरकार में खद्यान, पेट्रोलियम और उद्योग मंत्री (minister of mines, petroleum and industries) रह चुकी हैं, तालिबान द्वारा काबुल के कब्जे के बाद अपने परिवार के साथ अफगानिस्तान छोड़कर आई हैं.
उन्हें देश से बाहर निकलने के लिए कई कोशिश करने के बाद काबुल के हवाई अड्डे की से नॉर्वे ले जाया गया.
उन्होंने कहा कि मेरे अपने परिवार के साथ वहां से निकली, मेरी वहां से निकलने की कोई योजना नहीं थी, लेकिन जब तालिबान के कब्जे के बाद वहां की हालात खराब हो गए. मेरे लिए अफगानिस्तान छोड़ने का फैसला बेहद कठिन था. हमने अफगानिस्तान को बनाने के लिए पिछले 20 साल में भी कोशिशें कीं, उन्हें बर्बाद होते देखना बेहद मुश्किल है.यह काफी दर्दनाक है कि हम वहां लोगों को छोड़ आए हैं, वहां जो भी हो रहा है हम उसे रोक नहीं सकते.
उन्होंने कहा कि हमारे साथ धोखा किया गया है. मैं अपने लोगों और देश के लिए अपने आंसू नहीं रोक सकती. मैं फिर से एक निराश और असहाय शरणार्थी हूं जिसकी पहचान, घर और शांति की तलाश कभी खत्म नहीं होती.