दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यमन के अदन में मिसाइल हमला, 49 लोगों की मौत

यमन के दक्षिणी बंदरगाह शहर में अदन में हुए मिसाइल हमले में तकरीबन 49 लोग मारे गये है. इसके अलावा दर्जनों घायल हुए है. पढ़ें पूरी खबर....

घटना स्थल की तस्वीर

By

Published : Aug 1, 2019, 9:22 PM IST

अदनः यमन के दक्षिणी बंदरगाह शहर अदन में सेना के एक शिविर पर हुए मिसाइल हमले में 49 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए. यमन के स्वास्थ्य अधिकारी और प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारी ने नाम उजागर ना करने की शर्त पर बताया कि गुरुवार को मिसाइल उस समय शिविर पर आ गिरी जब परेड हो रही थी. देश के हैती विद्रोहियों की वेबसाइट पर प्रवक्ता येहिया सरिया के हवाले से कहा गया कि विद्रोहियों ने संयुक्त अरब अमीरात समर्थक बलों पर एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी.

यमन हमले में 49 लोगों की मौत

अदन के पड़ोस में स्थित बेरिका में परेड आयोजित की जा रही थी.

अधिकारियों ने परेड में हताहत होने वालों की संख्या का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कहा जा रहा है कि इनमें कई कमांडर शामिल है.

पढ़ेंःपाक ने भारतीय जासूस को गिरफ्तार करने का दावा किया

उधर, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी अब्देल दयाम अहमद ने बताया कि विस्फोटकों से लदी एक कार, एक बस और तीन मोटरसाइकिलों ने सुबह लाइनअप के दौरान एक पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया, जिसमें 11 लोग मारे गए थे.

यमन अधिकारियों और चश्मदीदों ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट से लदी कार अदन के एक पुलिस थाने में घुसा दी, जिसमें तीन पुलिस कर्मी मारे गए.

उन्होंने बताया कि उमर अल-मुख्तार में गुरुवार को हुए हमले में करीब 20 लोग घायल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details