हांगकांग: हांगकांग पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून का उल्लंघन करने को लेकर लोकतंत्र समर्थक 47 कार्यकर्ताओं को रविवार को हिरासत में लिया.
पुलिस ने इससे पहले जनवरी में चलाए गए अभियान के दौरान पूर्व सांसदों और लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया था.
पुलिस ने एक बयान में कहा कि उन्हें फिर से हिरासत में लिया गया है और सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा.
इन सभी लोगों पर चीन द्वारा लागू राष्ट्रीय सुरक्षा कानून का उल्लंघन करते हुए अर्द्ध स्वायत्त हांगकांग में पिछले साल एक अनाधिकारिक चुनाव में शामिल होने का आरोप है.
पुलिस ने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों में 39 पुरुष और आठ महिलाएं हैं, जिनकी उम्र 23 से 64 वर्ष के बीच है.