हांगकांग : हांगकांग में विवादास्पद राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के खिलाफ विरोध जताने वाले तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया, बावजूद इसके विरोधी अनौपचारिक जनमत संग्रह आयोजित करने पर डटे हुए हैं. साथ ही कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा कानून को लेकर विरोध जारी रखने के मतदान पर आगे बढ़ने की योजना बनाई है.
विवादास्पद कानून ने हांगकांग की स्वायत्तता पर सवाल खड़े किए हैं, जिसमें कहा गया है कि यह कदम एक देश, दो प्रणाली सिद्धांत को कमजोर करेगा.
बता दें, इस रविवार पहले मतदान की जो योजना बनाई गई थी, उसे 20 जून तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. सरकार विरोधी आंदोलन हांगकांग सेकेंडरी स्कूल एक्शन प्लेटफॉर्म, डेमोसिस्टो, कार्यकर्ता जोशुआ वोंग की राजनीतिक पार्टी और 20 से अधिक श्रमिक संघों से जुड़ा हुआ है.