दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

आस्ट्रेलिया: गोलीबारी में 4 की मौत

ऑस्ट्रेलिया में एक बंदूकधारी ने अलग-अलग स्थानों में गोलीबारी कर चार लोगों की हत्या कर दी. वारदात के एक घंटे बाद उसकी गिरफ्तारी हुई.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : Jun 5, 2019, 10:17 AM IST

डार्विन: आस्ट्रेलिया के उत्तर में डार्विन शहर में एक बंदूकधारी ने पांच अलग-अलग स्थानों पर गोलीबारी कर चार लोगों की हत्या कर दी और एक महिला को घायल कर दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

45 वर्षीय संदिग्ध को गोलीबारी की पहली घटना मंगलवार की शाम लगभग छह बजे होने की सूचना के एक घंटे बाद गिरफ्तार किया गया था.

पुलिस ने कहा कि उनका मानना है उस शख्स ने घटना को अकेले ही अंजाम दिया है. यह आपराधिक घटना कथित तौर पर एक मोटल और एक बार में हुई.

बीबीसी के मुताबिक, प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि गोलीबारी की इस घटना का आतंकवाद से कोई संबंधित नहीं है.

उत्तरी क्षेत्र के पुलिस आयुक्त रीस केरशॉ ने कहा कि कथित बंदूकधारी जनवरी से पैरोल पर था और उसने इलेक्ट्रॉनिक टैग पहन रखा था.

उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'हम अभी भी इसके पीछे के इरादे का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.'

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बंदूकधारी ने कथित तौर पर शॉटगन से गोलीबारी की और लगभग 20 गोलियों की आवाज सुनी गई. बंदूकधारी वूलनर उपनगर के पाम्स मोटल में दाखिल हुआ और कई कमरों में गोलीबारी करने के बाद फरार हो गया. घटना में कथित तौर पर एक शख्स मारा गया और एक महिला घायल हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details