दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाक में 400 अरब रुपये का घोटाला : इमरान-शहबाज से जुड़े लोगों पर दर्ज मामले रद्द - यमूर्ति शाहिद करीम

पाकिस्तान की एक अदालत ने पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान के दोस्त जहांगीर तरीन और पीएमएल-एन के प्रमुख शहबाज शरीफ के परिवार के खिलाफ दर्ज मामले को रद्द कर दिया है.

इमरान खान
इमरान खान

By

Published : Nov 13, 2020, 7:34 AM IST

लाहौर: पाकिस्तान की एक अदालत ने प्रधानमंत्री इमरान खान के दोस्त जहांगीर तरीन और पीएमएल-एन के प्रमुख शहबाज शरीफ के परिवार के खिलाफ 400 अरब रुपये के चीनी घोटाले की जांच करने से संघीय जांच एजेंसी को रोक दिया.

लाहौर उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति शाहिद करीम और न्यायमूर्ति साजिद महमूद सेठी की खंडपीठ ने पाकिस्तान के सुरक्षा और विनिमय आयोग द्वारा तरीन की जेडीडब्ल्यू शुगर मिल और फारूकी पल्प मिल एवं शहबाज़ के परिवार की अल अरबिया शुगर मिल के खिलाफ दर्ज मामले को खारिज कर दिया. यह मामला उचित प्रक्रिया न अपनाए जाने के आधार पर खारिज किया गया है.

यह भी पढ़ें- पाक लेखक का दावा, सबसे ज्यादा भीड़-खींचने वाली नेता हैं मरियम

पीठ ने कहा कि पाकिस्तान के सुरक्षा और विनिमय आयोग कानून के मुताबिक नए सिरे से कार्यवाही शुरू कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details