दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दुनियाभर में 12.05 लाख से ज्यादा मौतें, जानें वैश्विक आंकड़े - covid 19 tracker

दुनिया भर में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,68,10,375 से अधिक है और अब तक 12,05,206 लोगों की इस वायरस से मौत हो चुकी है. इस वायरस ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है.

global-covid-19-tracker
global-covid-19-tracker

By

Published : Nov 2, 2020, 1:27 PM IST

हैदराबाद : विश्व में कोरोना वायरस महामारी से 4,68,10,375 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके है. इस वायरस के चपेट में आने से दुनिया भर में 12,05,206 से अधिक लोग मारे गए हैं. वहीं अब तक 3,37,54,231 से अधिक लोग रिकवर हो चुके हैं.

जानें वैश्विक आंकड़े.

अमेरिका कोरोना के मामलों में शीर्ष स्थान पर है. अबतक 94,73,911 लोग इससे संक्रमित हुए है और 2,36,471 से ज्यादा मौतें हुई है.

भारत कोरोना के मामले में दूसरे स्थान पर है. कुल 82,29,322 मामलों के साथ 1,22,642 लोगों की मौतें हो चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details