दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दुनियाभर में 9.28 लाख से ज्यादा मौतें, जानें वैश्विक आंकड़े - विश्व में कोरोना

दुनिया भर में अबतक कोरोना के 2,91,88,438 मामले सामने आ चुके हैं. अमेरिका कोरोना वायरस के मामलों में शीर्ष स्थान पर है. वहीं भारत दूसरे स्थान पर पहुंच चुका है.

कोरोना वायरस के मामलें
कोरोना वायरस के मामलें

By

Published : Sep 14, 2020, 2:33 PM IST

हैदराबाद : कोरोना महामारी से दुनिया भर में 2,19,88,438 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. इस वायरस से 9,28,325 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं अबतक कुल 2,10,31,679 लोग इससे ठीक हो चुके हैं.

अमेरिका में इस वायरस से अबतक 67,08,458 लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 1,98,520 लोगों की मौत हो चुकी है.

भारत 48,46,427 कोरोना वायरस मामलों के साथ विश्व में दूसरे स्थान पर है. अबतक 79,754 लोगों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें-ग्राफिक डिटेल्स में करीब से दिखा नया कोरोना वायरस

भारत ने सोमवार को पांच महीने से अधिक समय के बाद अपनी संसद को फिर से खोल दिया है. भारत में रोज कोरोना संक्रमण के नए मामले रिपोर्ट हो रहे हैं. बीते कुछ दिनों से प्रतिदिन 1000 से ज्यादा लोगों की मौतें होने की रिपोर्ट आई है.

विश्व के शीर्ष 10 देशों में कोरोना संक्रमण के आंकड़े

दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 109 नए मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 22,285 हो गई है.

कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम एजेंसी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 109 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 22,285 हो गए हैं और मृतक संख्या 363 है.

सरकार ने संक्रमण के मामलों में गिरावट और आजीविका को लेकर उत्पन्न चिंता का हवाला देते हुए रविवार को सामाजिक दूरी के नियमों में ढील दे दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details